गोविंदा की बेटी टीना आहूजा महिलाओं के पीरियड्स पर दी ऐसा बयान की, सोशल मीडिया पर हो गया घमसान..पढ़िए

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहूजा और उनकी पत्नी सुनीता, हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान दिए गए बयान के चलते विवादों में है ।इस चर्चा में टीना ने पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को “साइकोलॉजिकल” बताया, इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए ,और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। पॉडकास्ट के दौरान टीना ने कहा कि उन्होंने कभी पीरियड्स के दौरान दर्द महसूस नहीं किया ,और इसे साइकोलॉजी से जुड़ते हुए बताया कि केवल दिल्ली और मुंबई की लड़कियों में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि दर्द “ग्रुप डिस्कशन” का परिणाम हो सकता है ,और यह वास्तविकता से अधिक मानसिकता का असर हो सकता है । उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी देसी बॉडी और डाइट जिसमें वह घी का सेवन करती है उन्हें दर्द से बचाने में मदद करती है। टीना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई है । कई यूजर्स ने कहा कि पीरियड्स का दर्द हर महिला के लिए अलग होता है और इसे साइकलॉजिकल बताना गलत और नुकसानदायक है।
एक यूजर ने लिखा है “पीसीओडी” एंडोमेट्रियोसिस जैसी समस्याएं शरीर पर गंभीर प्रभाव डालती है, जो डाइट और एक्सरसाइज से भी ठीक नहीं होती। टीना का बयान महिलाओं की वास्तविक समस्याओं को नजर अंदाज करता है। इस पॉडकास्ट के वीडियो में ही सुनीता ने एक चम्मच घी लेने और डॉक्टर सलाह लेने की बात कही है, लेकिन सुनीता ने मजाकिया लहजे में यह भी जोड़ा कि वह किसी की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जिम्मेदार नहीं बनना चाहती ।
यह बयान अब सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है ।जहां लोग महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर जागरूकता की कमी की आलोचना कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें