छत्तीसगढ़ में युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका! यहां 121 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की तिथि

रायपुर। देश में लाखों पढ़े लिखे युवा आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं। आए दिन नौकरी की तलाश में रोजाना युवा कई दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियरों की पद पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भर्ती परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। सब इंजीनियरों के पद पर कुल 121 भर्तियां होगी। जिसमें 105 सिविल और 16 विद्युत/यांत्रिकी सब इंजीनियर के पद शामिल हैं।

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जावेगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जावेगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जित्त बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें