“हाथोर समाचार का बढ़ता परिवार: जून महीने में 2 लाख से ज्यादा पाठकों का मिला साथ, सूरजपुर और सरगुजा की खबरों को सबसे ज्यादा मिला व्यूज”

सूरजपुर। हमारे डिजिटल मीडिया मंच ‘हाथोर समाचार डॉट कॉम’ और यूट्यूब ,फेसबुक पर हिंदुस्तान पथ को जो प्यार, भरोसा और समर्थन आप सभी पाठकों ने दिया है, उसके लिए हम तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।

सिर्फ सूरजपुर और सरगुजा जिले की खबरों पर केंद्रित हमारी डिजिटल प्रस्तुति को इस महीने फेसबुक पर 42,684, यूट्यूब पर 1,42,000 और वेबसाइट पर करीब 40,000 लोगों ने पढ़ा और देखा है। यानी कुल मिलाकर 2 लाख 20 हजार लोगों तक हमारी बातें पहुँची हैं। यह संख्या नहीं, बल्कि आपके विश्वास और हमारे प्रति स्नेह का प्रमाण है।

‘हाथोर समाचार’ की शुरुआत सरगुजा संभाग की जमीनी हकीकत, आवाज़ और विकास से जुड़ी कहानियों को सामने लाने के उद्देश्य से की गई थी। हमें गर्व है कि हम उस उद्देश्य पर आपके सहयोग से लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

हमारी पूरी टीम यह भरोसा दिलाती है कि हम आगे भी इसी तरह सच्ची, विश्वसनीय और जन-सरोकार की खबरें आप तक पहुँचाते रहेंगे।

आप सभी पाठकों, दर्शकों और शुभचिंतकों को कोटिशः धन्यवाद।
आपका साथ बना रहे – यही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है।

सादर,
टीम हाथोर समाचार

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें