दैनिक हाथोर समाचार ,अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रूपपुर के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक मनमोहन सिंह का शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शुक्रवार को वह बोल बम लिखी भगवा रंग की चड्डा और टी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंचे। कुर्सी पर बैठकर उन्होंने टेबल पर रखी किताबों पर पैर रखा और लड़खड़ाती जुबान में बच्चों को पढ़ाने लगे।


वीडियो में प्रधानपाठक ने दावा किया कि उनका पैर एक्सीडेंट में फ्रैक्चर हो गया था और डॉक्टर ने दवा के तौर पर रोजाना 100 से 200 ग्राम शराब पीने की सलाह दी है, तभी वे चल-फिर पाएंगे। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है, वे कई बार शराब के नशे में स्कूल आ चुके हैं। पहले भी शिकायतें होने के बावजूद विभाग ने केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया था। दो बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
वाड्रफनगर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद प्रधानपाठक को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है और जांच रिपोर्ट डीईओ व कलेक्टर को भेजी गई है, जिसमें निलंबन की अनुशंसा की गई है। मामले ने शिक्षा व्यवस्था और स्कूल में बच्चों के माहौल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।