सूरजपुर, 04 जून 2025। जिला अस्पताल सूरजपुर में कान से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है , जिसमें मानवीय संवेदना और सामाजिक कल्याण की मिसाल कायम उभर कर सामने दस्तक दें रही है। दरअसल श्रवण बाधित श्रीमती शोभा गुप्ता, पति श्री शंकर प्रसाद, को डॉक्टरों की सलाह पर समाज कल्याण विभाग और जिला पंचायत सूरजपुर के सहयोग से श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस नेक कार्य में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा की संवेदनशील पहल ने सभी का दिल जीत लिया।

कुलमिलाकर इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संवेदनशील नेतृत्व और सामाजिक सहयोग से जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। आपकों बताते चलें कि जिला अस्पताल में जांच के दौरान श्रीमती शोभा गुप्ता को श्रवण यंत्र की आवश्यकता पाई गई। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से उनकी इस जरूरत को पूरा किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा ने स्वयं उपस्थित होकर श्रीमती शोभा को श्रवण यंत्र प्रदान किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा ने इस अवसर पर कहा, हमारा लक्ष्य है कि समाज का हर वर्ग, विशेष रूप से जरूरतमंद लोग, बेहतर जीवन जी सकें। शोभा जी जैसे लोगों की मदद कर हमें आत्मिक संतुष्टि मिलती है। उनके इस कदम ने न केवल शोभा गुप्ता के जीवन में सुनने की रोशनी लाई, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।
श्रवण यंत्र प्राप्त करने के बाद शोभा गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह यंत्र मेरे लिए नई उम्मीद है। अब मैं अपने परिवार और समाज से बेहतर ढंग से जुड़ सकूंगी।” इस सहायता से उनकी दिनचर्या में सुविधा और आत्मविश्वास का नया रंग भर गया है।