हाथोर समाचार, बलरामपुर। जिले में बीते दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं कच्चे मकानों को भी भारी नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। किसान वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है क्योंकि खड़ी फसलें पानी में डूबने लगी हैं।

बारिश का असर जिले की नदियों और नालों पर साफ दिखाई दे रहा है। अधिकांश नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। डबरा चौकी क्षेत्र की डिबरी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से सेमरसोत-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर बने पुल पर पानी बहने लगा। पुल के ऊपर से बहते पानी के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।
दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री घंटों तक फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस मार्ग की संवेदनशीलता की पहले से जानकारी थी, फिर भी कोई पूर्व चेतावनी या वैकल्पिक मार्ग नहीं उपलब्ध कराया गया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से राहत या सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
डिबरी नदी के आसपास बसे गांवों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है, लेकिन हालात को देखते हुए लोग प्रशासन से त्वरित राहत और बचाव कार्य की मांग कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों से भी सहायता की गुहार लगाई जा रही है। यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।