इस जिले में सब्जी बाजार में आम नागरिक की तरह घूमते नजर आए गृहमंत्री विजय शर्मा

कबीरधाम। मंत्री हो गया आम नागरिक घर की जरूरतों के लिए खुद को बाजार में निकलना पड़ता है। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा को लेकर खबर आई है।

Oplus_16908288

गृहमंत्री विजय शर्मा सब्जी बाजार घूमते नजर आए जिसे देखकर लोग कहने लगे क्या मंत्री जी मोलभाव किए होंगे। बता दें कि गृहमंत्री विजय शर्मा सब्जी बाजार की तस्वीरें x में पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है, जिला कबीरधाम के ग्राम राजानवागांव बाजार चौक में ग्रामवासियों से मुलाकात किया साथ ही सब्जी भी खरीदी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें