हाथोर समाचार ,बलरामपुर। जिले के बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लुती में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। लगभग चार दशक पुराने लुती बांध के अचानक टूट जाने से बांध के नीचे बसे दो घर चपेट में आ गए। हादसे में सास-बहू की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे अब भी लापता हैं।

बीती रात 10 से 11 बजे के बीच हुई इस घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव मौके पर पहुंचे और तत्काल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल, आधा दर्जन से अधिक गांव के हजारों ग्रामीण प्रशासन के साथ मिलकर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
सास-बहू की मौत, चार लोग लापता
जानकारी के अनुसार, बांध टूटने से रजनति (पत्नी गणेश, उम्र 26 वर्ष) और बतशिया (पत्नी रामवृक्ष, उम्र 60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आपस में सास-बहू थीं। वहीं घर के मालिक रामवृक्ष का बड़ा बेटा, बहू रजनति और उनके दो बच्चे तेज धारा में बह गए।
रामवृक्ष ने भागकर बचाई जान
इस हादसे में रामवृक्ष किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना के दौरान वे भी पानी की चपेट में आए और घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया है।
500 मीटर दूरी पर दो घर बर्बाद, पांच घर सुरक्षित
बताया गया कि बांध से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित दो घर पानी की चपेट में आ गए। हालांकि, इससे और नीचे स्थित पांच घरों के लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई।
फिलहाल, प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त टीम लापता लोगों की लगातार तलाश कर रही है। हादसे से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।