भीषण सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर, नौ की मौत, 20 से अधिक घायल

देवघर (झारखंड), 29 जुलाई। सावन माह में बाबा बैद्यनाथधाम की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों के जत्थे के लिए सोमवार की सुबह काल बनकर आई। देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम नौ कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए हैं। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई, जब कांवड़ियों से भरी एक 32 सीटर बस देवघर की ओर जा रही थी और सामने से आ रहा गैस सिलेंडर से लदा ट्रक जमुनिया जंगल के पास उससे टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री बस में ही फंस गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को देवघर सदर अस्पताल व निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को एम्स देवघर रेफर किया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (दुमका क्षेत्र) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है लेकिन यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने बाद में कहा कि मृतकों की संख्या नौ तक पहुंच चुकी है। मृतकों के नामों की पहचान कर ली गई है और सूचना उनके परिजनों को दी जा रही है।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है

  1. सुभाष तुरी (40), चालक, मोहनपुर, देवघर
  2. शिवकुमार उर्फ पीयूष (15), वैशाली, बिहार
  3. दुर्गावती देवी (45), भानगरमहाराजी, बेतिया, बिहार
  4. जानकी देवी, भानगरमहाराजी, बेतिया, बिहार
  5. समदा देवी, तरंगना, पटना, बिहार

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। जिला प्रशासन के अनुसार, दुर्घटनास्थल से सभी यात्रियों को निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

बाबा बैद्यनाथधाम की यात्रा के दौरान हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता देने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें