बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: आर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे तीन युवकों की मौके पर मौत

आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर वापस लौट रहे थे तीनों युवा

बलरामपुर (छत्तीसगढ़) जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेण्डारी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात का है जब तीनों युवक एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, बाइक की रफ्तार तेज थी और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। रातभर तीनों के शव सड़क किनारे पड़े रहे। सुबह जब ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो तत्काल वाड्रफनगर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों की पहचान और परिवार को सूचित कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें