सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा:  पेड़ से टकराई 108 एंबुलेंस , ड्राइवर की दर्दनाक मौत

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर कल्याणपुर जंगल में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें संजीवनी 108 एंबुलेंस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में चालक की सीट के पास बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामविशाल राजवाड़े (33 वर्ष), पिता मोहन राजवाड़े, निवासी द्वारिकानगर लटोरी के रूप में हुई है। हादसे में उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस का वास्तविक चालक यात्री सीट पर बैठा था, जबकि वाहन ईएमटी (आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) चला रहा था। दुर्घटना के समय एंबुलेंस राजपुर कैंप से मरीज को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल छोड़कर लौट रही थी।

गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सड़कों की हालत लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। शनिवार की रात कल्याणपुर पेट्रोल पंप के समीप वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया और एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने एक बार फिर जिले की सड़क सुरक्षा और एंबुलेंस संचालन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें