बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना सूरजपुर जिले के भैयाथान मार्ग पर पलमा चौक के पास हुई, जहां भोज कार्यक्रम से लौट रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में लगभग 35 लोग सवार थे।
हादसे में मौके पर ही दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद 19 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भटगांव अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। बुधवार देर शाम तक इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत होने की खबर है ।
मृतकों की पहचान लटोरी भंडार पारा के निवासियों के रूप में की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही सूरजपुर के एसपी प्रशांत ठाकुर रात में ही भटगांव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से इलाज की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
दूसरा हादसा गुरुवार सुबह
गुरुवार सुबह चेंद्रा चौकी थाना क्षेत्र के करौटी में एक और सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पिकअप वाहन में मुर्गा लदा हुआ था और हादसे के बाद ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
दोनों ही घटनाएं चेंद्रा पुलिस चौकी क्षेत्र में घटित हुई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।