दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। रक्षाबंधन के दिन पत्नी और मासूम बेटे को लेकर ससुराल जा रहे युवक की कोयला लोडेड ट्रेलर से टक्कर में मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास हुआ। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम सपकरा निवासी अनिरुद्ध देवांगन (25) पत्नी और बेटे के साथ बाइक (CG 15 CW 1807) से ग्राम करसू-कसकेला जा रहे थे। पत्नी अपने भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी। रास्ते में सीएचपी भटगांव से बिश्रामपुर कोयला खदान की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर (CG 29 A 4020) उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर के बाद अनिरुद्ध ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने घायल महिला व बच्चे को सूरजपुर अस्पताल भेजा। एसडीएम शिवानी जायसवाल और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी और पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की।
कोयला परिवहन पर रोक की मांग
वहीं ग्रामीणों ने दुर्घटनाओं और प्रदूषण की वजह से स्कूल समय और बाजार के दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग की है।