सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा , बाइक और डीजल टैंक की टक्कर में रिटायर्ड कर्मी की मौत

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर सकलपुर मोड़ के पास आज दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक और डीजल लोड टैंकर ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार रिटायर्ड SECL कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बंशीपुर निवासी आईडी तिवारी (70 वर्ष) अपनी बाइक से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि श्री तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर मचा हड़कंप

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने आई डी तिवारी को जिला अस्पताल अंबिकापुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल टैंकर को जब्त कर लिया। पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें