बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे दुरती सब स्टेशन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो (क्रमांक CG 29 AG 3874) ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।


मृतकों की पहचान ग्राम पंचायत दुरती के खुटनपारा निवासी संपत सिंह (20) पिता रामविलास सिंह और निलेश सिंह (10) पिता बसंत सिंह के रूप में हुई है। घायल बसंत सिंह (32) पिता मनराखन सिंह को तत्काल भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो जरही की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान भैंसामुड़ा (खरसोता) से मंडप कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवारों को दुरती सब स्टेशन के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कुछ दूर तक घसीटते चले गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर जरही की नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचीं और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। कुछ देर बाद भटगांव और प्रतापपुर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. जिसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। इस बीच, हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पटवारी ने दिखाई संवेदनशीलता
घटना के समय हल्का भ्रमण से लौट रहे पटवारी सौरभ गोस्वामी ने घायल बसंत सिंह को अपनी कार से भटगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने पटवारी की तत्परता की सराहना की है।