बारिश में ताश के पत्तों की तरह ढहा मकान, एक ही परिवार पर टूटा कहर; 5 दबे, एक की मौत

हाथोर समाचार, बलरामपुर। रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 13 में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। मूसलाधार बारिश के दौरान एक पुराने, जर्जर मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे बगल के मकान में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। हादसे में 8 वर्षीय बच्ची खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना सुबह करीब 5 बजे की है। प्रमोद रवि 40 अपनी पत्नी सुनीता देवी 34वर्ष और तीन बेटियों राधा 10वर्ष, खुशबू 8वर्ष व काजल 9वर्ष के साथ अपने मकान में सो रहे थे। इस दौरान पड़ोस में स्थित पिंटू भुइयां के पुराने कच्चे मकान की दीवार तेज बारिश के चलते गिर पड़ी। यह दीवार सीधे प्रमोद के मकान से टकराई, जिससे उसका हिस्सा भी ढह गया और पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया।

चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग तत्काल मदद को पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से सभी को बाहर निकालकर 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक खुशबू दम तोड़ चुकी थी। अन्य चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद चंद की देखरेख में जारी है।

नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मोहल्ले में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि जिस जर्जर मकान की दीवार गिरी, उसे तोड़ने की योजना आज ही बनाई गई थी। लेकिन प्रशासन की थोड़ी सी देर ने एक मासूम की जान ले ली। यह घटना नगर प्रशासन के लिए चेतावनी है कि समय रहते कार्रवाई न हो तो ऐसी जानलेवा दुर्घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें