शहर में अचानक मौसम ने ली करवट, बढ़ती गर्मी के बीच आम जनता को मिली राहत

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार दोपहर बाद शहर में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर बारिश ने दस्तक दे दी। इस बदले हुए मौसम ने रायपुरवासियों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत दी है।

लोगों को जहां तेज धूप और उमस से परेशान होना पड़ रहा था, वहीं अब बारिश की बौछारों और ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि इससे पहले आज बिलासपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ था। यहां भी तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है।

बताया जा रहा है कि यहां दोपहर को चिलचिलाती धूप थी, लेकिन अचानक मौसम बदलने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पड़ने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है। लेकिन पिछले दो दिनों से यहां मौसम सुहावना बना हुआ है। बात करें सोमवार की तो यहां रायपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें