देशभर में तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव 

दिल्ली। आज यानी बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को देशभर में तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए।

दिल्ली-NCR सहित कई शहरों में कीमतों में हल्का उछाल देखने को मिला है। ऐसे में अगर आप आज फ्यूल भरवाने का प्लान बना रहे हैं,

तो पहले जान लें कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट क्या है।शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल रेटनई दिल्लीपेट्रोल – ₹94.77/लीटरडीजल – ₹87.67/लीटरनोएडापेट्रोल – ₹94.87/लीटरडीजल – ₹88.01/लीटरलखनऊपेट्रोल – ₹94.69/लीटरडीजल – ₹87.81/लीटरमुंबईपेट्रोल – ₹103.50/लीटरडीजल – ₹90.03/लीटरकोलकातापेट्रोल – ₹105.01/लीटरडीजल – ₹91.82/लीटरचेन्नईपेट्रोल – ₹100.90/लीटरडीजल – ₹92.49/लीटरजयपुरपेट्रोल – ₹105.40/लीटरडीजल – ₹90.82/लीटरबेंगलुरुपेट्रोल – ₹102.92/लीटरडीजल – ₹90.99/लीटरचंडीगढ़पेट्रोल – ₹94.23/लीटरडीजल – ₹82.45/लीटरपटनापेट्रोल – ₹105.41/लीटरडीजल – ₹92.26/लीटरक्या बदल सकते हैं दाम?फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हलचल बनी हुई है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पर दिखता है। सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे नए रेट अपडेट करती हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें