न्यायधानी में पति पत्नी बेच रहे थे नशीली कफ सिरफ, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ, पति हुआ फरार पत्नी लगी पुलिस के हाथ

बिलासपुर। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया है। इससे पहले वो नशेड़ियों को पुड़ियों में गांजा बेचती थी। पुलिस की नजर से बचने के लिए उसने यह तरीका अपनाया था। इस कार्रवाई के दौरान महिला का पति पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मरीमाई रोड पर कब्रिस्तान के पास रहने वाली सरोज श्रीवास (35) लंबे समय से गांजा बेच रही थी। उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। शातिर महिला पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांजा को छिपा देती थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके पति पर नजर रखने के लिए मुखबिर लगाया।

इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि महिला अब नशीली दवाओं की बिक्री करने लगी है। साथ ही बताया कि वह अपने पति के साथ नशीली दवा लेकर उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास है। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मरीमाई कब्रिस्तान के पास रहने वाली सरोज श्रीवास (35) को नशीली दवाओं के साथ पकड़ लिया। इस बीच उसका पति श्याम श्रीवास पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस की टीम नशीली दवाओं को जब्त कर महिला को थाने ले आई। यहां पर महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस आरोपी के पति की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें