रायपुर। देश के आईबी चीफ तपन डेका मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उनका छत्तीसगढ़ दौरा ऐसे मौके पर हुआ है, जब देश में आतंकी हमले की गूंज के बीच छत्तीसगढ़ में देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की चर्चा है।
बता दें कि प्रदेश के बीजापुर जिला के कुर्रेगुटा पहाड़ी पर बीते 8 दिनों से नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के जवान नक्सलियों की घेराबंदी में डटे हुए हैं। ऑपरेशन में 10 हजार से अधिक जवान शामिल हैं। इस ऑपरेशन को लेकर राज्य और केंद्र की सरकार अलर्ट है।