Ambikapur News: नगर निगम में काम कराने जा रहे हैं तो ये खबर पढ़ लिजिए,नहीं तो होगी परेशानी

बिट्टू सिंह राजपूत@सरगुजा। अंबिकापुर नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अब रेगुलर कर्मचारियों ने भी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। दरअसल आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होना है। ऐसे में नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है तो वहीं दूसरी तरफ दो दिनों से नगर निगम के रेगुलर कर्मचारी भी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। जिसकी वजह से नगर निगम के पूरे काम  ठप पड़े हुए हैं। वही  वार्डवासी समेकित, संपत्ति, नल जल भुगतान के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंच रहे है।जहां  बिना काम हुए ही वार्डवासी बैरंग वापस लौट रहे हैं।

स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी

स्थानीय.. वार्डवासी

स्थानीय निवासी गोपीचंद ने बताया की बिल पटाने कार्यालय आया था लेकिन यहां कर्मचारी हड़ताल पर है ।ऐसे मे बिल हमारा नहीं भुगतान नहीं हो पाया ।कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से आम लोगों की समस्या बढ़ गई हैं ।

उम्मीद है की मांग पूरी होगी

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के सदस्य

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ सदस्य ने कहा की शासकीय सेवा पूरी तरह ठप है । शासन के 90 प्रतिशत काम ठप है ।हड़ताल के 23 दिन हो गया है ।उम्मीद है की सरकार हमारी मांग को पूरा करेगी।

कर्मचारी जल्द ही आएंगे काम पर वापस

निगम कमिश्नर अंबिका

वहीं निगम कमिश्नर डी.एन कश्यप ने कहा की आज तो हमारे प्लेसमेंट के 70 प्रतिशत कर्मचारी काम पर वापस आ गए है ,उम्मीद है की एक से दो दिन में पूरे कर्मचारी वापस आ जाएगें .इनकी मांगे शासन स्तर का है इनकी मांग को शासन स्तर पर भेजेंगे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें