ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो होगा लाइसेंस रद्द ,सूरजपुर में 46 चालकों पर हुई कार्रवाई ,पढ़िए

दैनिक हाथोर समाचार,सूरजपुर।  परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा वर्ष 2025 में अब तक कुल 78 प्रकरणों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा जिला परिवहन कार्यालय को प्राप्त हुई है। शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग, मालवाहक वाहनों में सवारी ढोना, सिग्नल जंप करना सहित मोटरयान अधिनियम की अन्य धाराओं का उल्लंघन शामिल है। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 46 लाइसेंस धारकों के ड्राइविंग लाइसेंस को तीन-तीन माह के लिए निलंबित किया गया है। 08 प्रकरणों को संबंधित परिवहन कार्यालयों में अग्रेषित कर दिया गया है। शेष 24 प्रकरणों में चालकों को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस जारी किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित वाहन चालक निर्धारित तिथि तक संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की अंतिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें