भिलाई थाना क्षेत्र में पत्नी, बेटी और दामाद ने मिलकर की पिता की हत्या,  गलत नियत से थे परेशान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के खार में मिली अधजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी, बेटी और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

मृतक अपनी ही बेटी पर गलत नियत रखता था।दरअसल, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के खार में 6 अप्रैल को एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी। पुलिस और फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव के आसपास चार पहिया वाहन के टायर के निशान मिले थे। आशंका जताई जा रही थी कि पहले हत्या की गई, फिर शव को यहां लाकर जलाया गया।लाश जली होने की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी।

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए सायबर प्रहरी ग्रुप में मृतक की फोटो वायरल किये। ग्रुप में एक व्यक्ति ने टैटू देखकर मृतक की पहचान राॅकी लांजेवार के रूप में की। पुलिस ने संदहे के आधार पर मृतक के घर वालों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में बेटी, दामाद ने मां के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की।मृतक अपनी ही बेटी पर गंदी नियत रखता था। 2023 में पिता इसी मामले में जेल भी गया था।

जेल से छूटने के बाद फिर से बेटी पर गलत नियत रखने लगा।घटना वाले दिन वो बेटी से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था। इसी बात से गुस्से में आकर दामाद दुल्यांश गजभिये ने सब्बल से वार कर ससुर राॅकी लांजेवार की हत्या कर दी।वारदात के बाद इसकी सूचना बेटी ने अपनी मां दी। और तीनों ने मिलकर शव को कंटेनर ट्रक में भरकर उम्दा रोड के खार में जला दिया था। पुलिस ने मामले में बेटी, दामाद और मृतक की पत्नी को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

आरोपियों के नाम01 दुल्यांश गजभिये पिता भक्त गजभिये, उम्र 21 साल, साकिन सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान, ग्राम उम्दा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग02 सृष्टी गजभिये पति दुल्यांश गजभिये, उम्र 20 साल, साकिन सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान, ग्राम उम्दा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग03 मोहनी लांजेवार पति रॉकी लांजेवार, साकिन पोस्ट आफिस के सामने, जलेबी चौक, केम्प-1, थाना छावनी, जिला दुर्ग 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें