अंबिकापुर। एसीबी की टीम ने अंबिकापुर के लालमाटी तथा बलरामपुर जिले के परसडीहा में पदस्थ पटवारियों को क्रमश: 7000 व 8000 रुपए की रिश्वत की रकम के साथ शुक्रवार को रंगे हाथों धरदबोचा। दोनों से केमिकल लगे रिश्वत के रुपए बरामद किए गए हैं। इन पटवारियों ने नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने तथा जमीन का सीमांकन के एवज में रुपयों की डिमांड की थी। लालमाटी के पटवारी ने तो 10 हजार रुपए लेने के बाद भी काम नहीं किया। उसने 20 हजार रुपए मांगे थे। एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Arrestedअंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर शहर से लगे लालमाटी में नीरज वर्मा पटवारी (ACB arrested 2 patwari’s) के पद पर पदस्थ है। उसने अंबिकापुर निवासी पवन पांडेय से उसकी जमीन का नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। पवन पांडेय उसे 10 हजार रुपए पूर्व में ही दे चुका था, इसके बाद भी काम नहीं किया था।
वह और 10 हजार रुपए मांग रहा था। इसकी शिकायत पवन पांडेय ने एसीबी की टीम से की थी। इसके बाद एसीबी ने प्लान बनाकर शुक्रवार की दोपहर पटवारी नीरज वर्मा को 7000 रुपए की रिश्वत (ACB arrested 2 patwari’s) लेते रंगे हाथों उसके घर शहर के महुआपारा चर्च के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका सहयोगी करमू भी दबोचा गया।
बलरामपुर जिले में भी पटवारी ने मांगी थी रिश्वत
वहीं एसीबी की टीम ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत परसडीहा में पदस्थ पटवारी हेमंत कुजूर को 8000 रुपए की रिश्वत (ACB arrested 2 patwari’s) लेते रंगे हाथों दबोचा। दरअसल परसडीहा निवासी राजेश पटेल ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने आवेदन दिया था।
इस पर पटवारी द्वारा उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। 2 हजार रुपए वह पूर्व में ले चुका था। बाकी के 8000 रुपए के लिए वह दबाव बना रहा था। इधर पीडि़त ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी।
एसीबी की टीम ने पीडि़त राजेश पटेल को केमिकल लगे 8000 रुपए पटवारी (ACB arrested 2 patwari’s) को देने के लिए दिए थे। शुक्रवार की दोपहर पीडि़त रुपए लेकर वाड्रफनगर तहसील कार्यालय के पास पहुंचा था।
इस बीच पटवारी हेमंत कुजूर ने जैसे ही 8 हजार रुपए लिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही मामले में पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।