राजधानी में कॉल में दोगुना मुनाफे का दिया झांसा, 10 लाख 50 हजार की ठगी

रायपुर। शेयर बाजार में निवेश से दोगुना मुनाफे के झांसे में आए युवक ने साढ़े 10 लाख रुपए गंवा दिए। साइबर पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। खमतराई पुलिस के मुताबिक श्रीनगर निवासी हितेंद्र पटेल को 22 अप्रैल को फोन नंबर 7478052023 के कालर ने काल कर शेयर बाजार में निवेश और दोगुना मुनाफे का आफर दिया। उसके भेजे लिंक पर हितेंद्र ने पहले डिपाजिट किया इस पर कुछ मुनाफा भी रिटर्न आया।

उसपर भरोसा कर हितेंद्र ने बाद में 19 म‌ई तक उसके बताए खातों में कुल 10.50 लाख डिपाजिट कराया और मुनाफा नहीं दिया। हितेंद्र को ठगे जाने का अहसास होने पर कल रात खमतराई पुलिस में धारा 318 का मामला दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें