बॉलीवुड। दिनेश विजन की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला लुक रिलीज हो चुका है। साथ ही इसके फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। आज निर्देशक तुषार जलोटा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी दिखाई गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म की छोटी झलक में लव, एक्शन, ड्रामा सब कुछ देखने को मिला।

लव स्टोरी है फिल्म ‘परम सुंदरी”मैडॉक फिल्म्स’ अनोखी लव स्टोरी लेकर आ रहा है, जिसमें नॉर्थ और साउथ का मेल दिखाया जाएगा।
इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की प्रेम कहानी नजर आ रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ नॉर्थ इंडिया के परम बने हुए हैं, वहीं जान्हवी साउथ इंडिया की सुंदरी बनी हैं। मैडॉक्स फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘Param Sundari’ का यह टीजर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, ‘जहां उत्तर की आग दक्षिण की कृपा से मिलती है, वहां साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी बनती है। दिनेश विजान प्रस्तुत करते हैं परम सुंदरी, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी।’ यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है।

टीजर में क्या दिखा खासमैडॉक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ का टीजर जारी कर फैंस को खुश कर दिया हैय़ टीजर से साफ पता तल रहा है कि यह परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और सुंदरी (जान्हवी कपूर) की लव स्टोरी है। टीजर की शुरुआत में सिद्धार्थ का परम के नाम से इंट्रोडक्शनकिया जाता है, जो नॉर्थ के गुरुग्राम शहर में काम करता है। इसके बाद जान्हवी का इंट्रोडक्शन ‘सुंदरी’ के नाम से होता है। दोनों की लव स्टोरी में कई ट्विस्ट देखने को मिले।
बीच में मामला थोड़ा बिगड़ा नजर आता है क्योंकि एक सीन में सिद्धार्थ यानी परम के पीछे गांव के कुछ लोग चाकू, छुरी लेकर दोड़ते दिखाई देते हैं, जिससे वो बचकर भागते नजर आते हैं। आगे कि लव स्टोरी क्या होगी, यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म को तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है और दिनेश विजन ने इसका निर्माण किया है।सोनू निगम को मिल रहा ढ़ेर सारा प्यारफिल्म के टीजर के बैकग्राउंड में चल रहे गाने के साेनू निगम ने गाया है। यह गाना सुनकर यूजर्स सोनू निगम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस गाने से मुझे 90’s के सोनू और रहमान याद आ रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘सोनू निगम को रोमांटिक गानों में कोई मात नहीं दे सकता..।’