बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर।विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका में नवनिर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी की उपस्थिति में विधिवत पूजा-पाठ के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि स्कूल भवन की स्वीकृति शासन स्तर से दो वर्ष पूर्व मिली थी। भवन में कुल दस कक्षों का निर्माण किया गया है, जिससे अब विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु बेहतर सुविधा मिल पाएगी। अपने उद्बोधन में विधायक मरावी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी है, बिना शिक्षा जीवन अधूरा है। सभी छात्र-छात्राएं लक्ष्य बनाकर अच्छे अंक के साथ आगे बढ़े।
इसके बाद विधायक ने सलका छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा में जाकर बच्चों से बात की और उपस्थित पंजी की जांच की। निरीक्षण में उपस्थिति पंजी में अनियमितता व कमरों में बल्ब नहीं होने की समस्या भी मिला । इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायक ने ब्लॉक मुख्यालय प्रेमनगर स्थित प्री-मैट्रिक छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। बच्चों ने पानी की कमी और लो वोल्टेज की समस्या को प्रमुखता से रखा। इसी तरह एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने बताया कि भवन नहीं होने के कारण उन्हें बारिश में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी बच्चों को अपना संपर्क नंबर भी दिया।
इसके अतिरिक्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं की समस्याएं सुनीं। पानी की दिक्कत और भवन मरम्मत की मांग पर उन्होंने सीएमओ, इंजीनियर व विद्युत विभाग के जेई को बुलाकर समस्या समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल रजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष पूनिया राजवाड़े, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, पूर्व जिला सदस्य अजय श्याम, सूबास साहू ,भाजपा पदाधिकारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।