भारत ने दिया पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका, अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला?

India Kabaddi Team Not Travelling to Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अभी थमा भी नहीं था कि बीच में एक और नया मामला सामने आ गया है. इस बार भारत-पाकिस्तान का मुद्दा क्रिकेट को लेकर नहीं है. बल्कि इस बार ये विवाद कबड्डी के खेल को लेकर सामने आया है. इस विवाद को लेकर खबर ये है कि भारतीय कबड्डी टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. जहां दोनों के बीच 19 नवंबर से दोस्ताना मैचों की सीरीज होनी थी.

क्या है पूरा मामला?
हाल ही में भारत सरकार ने अपनी कबड्डी टीम को पाकिस्तान में आयोजित होने वाले दोस्ताना मैचों की सीरीज में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यह फैसला पाकिस्तान के खेल आयोजकों के लिए बड़ा झटका है. पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) सचिव मोहम्मद सरवर राणा ने इस फैसले पर गहरी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा, “हम भारतीय टीम की मेजबानी को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन अब हमें यह सुनकर दुख हुआ कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी.”

पीकेएफ के मुताबिक इस फैसले के बाद अब वे वैकल्पिक प्रदर्शनी मैच के आयोजन पर विचार कर रहे हैं. सरवर राणा ने इसे दोनों देशों के बीच कबड्डी को बढ़ावा देने का एक बड़ा मौका चूकने वाला कदम बताया.

कब होनी थी दोस्ताना सीरीज?
यह दोस्ताना सीरीज 19 नवंबर से करतारपुर, लाहौर और बहावलपुर में होनी थी. इसकी शुरुआत 19 नवंबर को करतारपुर में होनी थी, जिसके बाद 21 नवंबर को लाहौर और 23 नवंबर को बहावलपुर में मैच खेले जाने थे.

भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा हो सकता है रद्द
इसके साथ ही भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा भी अनिश्चितता में है. टीम को नवंबर के आखिरी हफ्ते में लाहौर और मुल्तान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना था, लेकिन अब तक उसे सरकार से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें