INDORE NEWS: कॉलोनियों के नाम बदलने का प्रस्ताव पर क्यों हो रहा है चर्चा, विधायक ने दिए,नए नामों का सुझाव,पढ़िए

इंदौर: भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ,जो अपनी हिंदूवादी छवि के लिए जाने जाते हैं ।अपने विधानसभा क्षेत्र की पांच कॉलोनियों के नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव को लेकर उन्होंने महापौर को एक पत्र भेजी है, जिसमें इन कॉलोनीयों के नए नाम सुझाए गए हैं। प्रस्तावित नाम में “मियां भाई की चाल” को “श्री राम नगर”, “फिरोज गांधी नगर” को “जय मल्हार नगर”, खातीपुरा को “रघुनतपुरम” और “जबरन कॉलोनी” को “सरस्वती नगर” करने का सुझाव भेजा गया है।

विधायक ने “हाथी पाल” क्षेत्र के नाम बदलकर “बजरंग सेतु” करने की भी मांग की है ।इस प्रकार का प्रस्ताव पहली बार इंदौर नगर निगम को दिया गया है ।जिसमें एक साथ कई कॉलोनी के नाम बदलने का अनुरोध किया गया है ।संभावना है कि यह प्रस्ताव नगर निगम अगली बैठक में पारित हो सकता है।

विधायक गोलू शुक्ला इंदौर क्षेत्र से निर्वाचित विधायक हैं ,और उनकी छवि हिंदू वादी नेता के रूप में मानी जाती है। वह हर साल श्रावण मास में कावड़ यात्रा का आयोजन करते हैं ,जो ओंकारेश्वर से महाकाल मंदिर तक पैदल यात्रा होती है। उनका यह कदम उनकी हिंदूवादी छवि को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि यह मुद्दा चर्चा में है, और समुदाय विशेष से संबंधित नाम बदलने के कारण विरोध की संभावना जताई जा रही है। लेकिन अभी तक किसी ने इस पर औपचारिक आपत्ति नहीं जताई है ।नगर निगम की बैठक के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह कदम शहर में राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है ।जहां नाम बदलने को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें