हाथोर समाचार ,सूरजपुर। सड़क सुरक्षा की दिशा में सूरजपुर पुलिस ने एक सराहनीय और नवाचारी कदम उठाया है। जिले के प्रमुख मार्गों पर रात में सड़क हादसों की मुख्य वजह बनते आवारा मवेशियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उनकी पहचान के लिए रेडियम युक्त कॉलर पट्टी पहनाने की पहल की है।

डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यह अभियान 21 से 27 जुलाई 2025 के बीच चलाया गया, जिसमें एनएच-43 सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर विचरण कर रहे 150 गौवंशों के गले में रेडियम कॉलर बांधी गई है। यह पट्टी रात में दूर से ही चमकती है, जिससे वाहन चालकों को पहले से सतर्कता बरतने में मदद मिलेगी और हादसों की संभावना कम होगी।
एसएसपी ठाकुर ने बताया कि विशेषकर रात के समय मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं, जो चालक की नजर में देर से आते हैं, और इसी वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह छोटी लेकिन प्रभावी पहल की गई है।
यातायात पुलिस के साथ-साथ जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाएं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस का मानना है कि इस उपाय से वाहन चालक रात में दूर से ही मवेशियों की उपस्थिति को पहचान सकेंगे, जिससे समय रहते ब्रेक लगाकर हादसे को टालना संभव होगा। सूरजपुर पुलिस की इस जागरूकता पूर्ण पहल को आमजन व सामाजिक संगठनों की भी सराहना मिल रही है।