यो यो हनी सिंह का जादू क्या लौटने वाला है, नए साल पर ‘Famous Rapper’ की कुंडली क्या कहती है?

लेकिन कहते हैं न, ”गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले”. हनी सिंह की जिंदगी के पन्ने पलटेंगे तो कुछ ऐसा ही पाएंगे. हनी सिंह असली शहसवार हैं, जो फिर एक बार नए सफर पर निकलें हैं. उनका दवा है कि वे एक बार फिर दुनिया को पागल कर देंगे. हनी सिंह का ये दावा दिलचस्पी की हदों को पर कर गया है. ज्योतिष के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे कि क्या उनका ये दवा वाकई में सच साबित होगा, साल 2025 हनी सिंह का असली नाम हृदेश सिंह है. इनका जन्म 15 मार्च 1983 को दोपहर 2 बजे पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. इटंरनेट पर मौजूद कुंडली के अनुसार हनी सिंह की कुंडली कर्क लग्न की है. जिसका लॉर्ड नवम भाव में सूर्य-मंगल के साथ विराजमान है. हनी सिंह की मीन राशि है. जिसका स्वामी बृहस्पति ग्रह है. वर्तमान समय में हनी सिंह की कुंडली में शुक्र की दशा चल रही है जो उनके कर्मस्थान यानि दशम भाव में विराजमान है. उनकी कुंडली में कुछ विशेष योग हैं जो उन्हें दूसरों से बहुत अलग बनाती है.

हनी सिंह की कुंडली की विशेष बात
हनी सिंह की कुंडली में केतु ग्रह, जो पाप ग्रह है और रहस्मय शक्तियों का प्रतीक माना जाता है, अत्यंत बलशाली और शुभ स्थिति में विराजमान है. जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का भी केतु ग्रह कारक माना गया है. ये जीवन में कुछ भी छोटा नहीं देता है, शुभ हो तो व्यक्ति को फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है. ये तकदीर बदलने में देर नहीं करता है. कह सकते हैं कि किसी को भी रातों रात स्टार बनाने की क्षमता रखता है. हनी सिंह के जीवन में भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ है.

केतु के साथ एक खराब बात ये भी है कि जितना ये शुभ फल देता है उतना ही खराब फल भी देता है. राजा को भी पलक झपकते भिखारी भी बना देता है. हनी सिंह का केतु छठे भाव में धनु राशि में विराजमान है. धनु राशि में केतु उच्च का माना गया है. जो उनके जीवन को बहुत ही रोचक और रहस्मय बना रहा है.

साल 2025 हनी सिंह के लिए कैसा रहेगा
पाप सिंगर हनी सिंह के लिए साल 2025 विशेष है. 20 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री (yo yo honey singh famous) आ रही है. हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका ट्रेलर शेयर किया है. जिसके अंत में वो कहते नजर आ रहे हैं कि वे एक बार फिर दुनिया को पागल बना देंगे. जब ये बात हनी सिंह कहते हैं तो उनकी आवाज में वाकई में एक आत्मविश्वास दिखाई देता है. ग्रहों की चाल भी उन्हें एक बार फिर लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाने जा रही है.

हनी सिंह को किन बातों का रखना होगा ध्यान
हनी सिंह एक बार फिर बुलंदियों को छूने जा रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें गलतियां करने से बचना होगा. शत्रु उन्हें परेशान कर सकते हैं. बेहतर यही होगा कि वे वाणी पर काबू रखें और अपने काम से उनको जवाब दें. शुक्र की दशा चल रही है, शुक्र का संबंध महिलाओं से भी है. इसलिए वे महिलाओं के सम्मान का विशेष ध्यान रखें. मां की सेवा करें, छोटी बच्चियों के कल्याण के लिए यदि वे कुछ करते हैं तो इसका अप्रत्याशित फल जीवन में मिल सकता है. चित्त को शांत रखने के लिए अध्यात्म और मेडिटेशन का सहारा लें और बुरी संगत से दूर रहें.

हनी सिंह के म्यूजिक में अध्यात्म और वैराग्य की मिलेगी झलक
केतु व्यक्ति को अध्यात्म और वैराग्य की तरफ भी ले जाता है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में हनी सिंह का एक नया रुप दुनिया को दिखाई दें. उनके गाने और संगीत में अध्यात्म की झलक देखने को मिलेगी. गीतों में अध्यात्मिक बोल या शब्द सुनाई देंगे. वहीं उनके संगीत में पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट का दखल और राग रागनियों की धुन सुनने को मिलेगी. ज्योतिष ग्रंथों में केतु को पताका भी बताया गया है. जो विजय का भी प्रतीक है. मार्च 2025 में शनि के परिवर्तन के बाद उनकी लोकप्रियता का नया आयाम देखने को मिल सकता है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें