भूकंप के झटकों से कांपा जशपुर-बगीचा, अम्बिकापुर में भी महसूस किए गए कंपन ,जशपुर-बगीचा में सुबह 7:28 बजे आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1

जशपुर/अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। सबसे अधिक असर बगीचा नगर में देखने को मिला, जहां सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर तेज आवाज के साथ धरती कांप उठी। झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई, जो करीब 2-3 सेकंड तक महसूस की गई।

लोगों में दहशत, घरों से भागे बाहर

भूकंप के झटके इतने अचानक और तीव्र थे कि कई लोगों को शुरुआत में विस्फोट होने का आभास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झटके के साथ ही घरों की दीवारें और छतें हिलने लगीं, पंखे, बर्तन और दीवारों पर टंगे सामान झूलने लगे। घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में जमा हो गए।

अम्बिकापुर में भी महसूस हुए झटके

हाथोर समाचार ,अम्बिकापुर में भी सुबह 7:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भी लोग भूकंप की भनक लगते ही घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में था, जो अंबिकापुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जानमाल की हानि नहीं, प्रशासन सतर्क

हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है। प्रशासन ने एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है। जिले में आपात स्थिति घोषित नहीं की गई है, लेकिन भौगोलिक सर्वेक्षण और तकनीकी जांच का कार्य जारी है।

जशपुर क्यों है संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र?

भू-गर्भशास्त्री अनिल सिन्हा के अनुसार, जशपुर एक संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र है क्योंकि यहां कई नदियां बहती हैं और इस इलाके की जमीन भौगोलिक दृष्टि से कमजोर है। इन क्षेत्रों में धरती के भीतर मौजूद छोटी प्लेट्स लगातार समायोजन करती रहती हैं, जिससे समय-समय पर हल्के झटके महसूस होते हैं।

रूस में भी आया शक्तिशाली भूकंप

उधर रूस के पूर्वी इलाके कुरिल द्वीप में भी गुरुवार सुबह 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे एक दिन पहले बुधवार को समुद्र में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप दर्ज किया गया था, जो अब तक के छठे सबसे शक्तिशाली भूकंपों में शामिल ह

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें