तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का पॉपुलर शो है. शो का हर कैरेक्टर सुर्खियों में रहता है. शो में जेठालाल और उनकी फैमिली की कहानी पसंद की जाती है. शो में एक्टर अमित भट्ट जेठालाल के पित के रोल में हैं. वो चंपक चाचा का किरदार निभा रहे हैं. बहुत लोग ये नहीं जानते हैं कि असल जिंदगी में अमित भट्ट जेठालाल (दिलीप जोशी) से छोटे हैं.

अमित भट्ट की पर्सनल लाइफ
वहीं अमित भट्ट के बच्चे भी शो में नजर आ चुके हैं. आज हम आपको अमित भट्ट की पत्नी के बारे में बताते हैं. अमित भट्ट सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर वो अपनी पत्नी के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत हैं और फिटनेस को लेक काफी सजग हैं. हाल ही में वो पत्नी के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सक्सेस पार्टी में भी नजर आए थे.
कब हुई थी अमित और कृति की शादी?
बता दें कि अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है. अमित और कृति ने 27 अप्रैल 1999 में शादी की थी. कृति डायटिशियन हैं. कृति और अमित भट्ट स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. कपल के दो जुड़वा बेटे देव भट्ट और दीप भट्ट हैं. उनके बेटे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वहीं कृति सोशल मीडिया पर सिर्फ वर्क रिलेटेड पोस्ट शेयर करती हैं. कपल के पास एक पेट डॉग भी है, जिसका नाम उन्होंने लियो रखा है.
अमित भट्ट सालों से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रहे हैं. उनके रोल को फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो में वो एक समझदार बुजुर्ग के रोल में हैं. इन दिनों चल रहे ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल एख मुसीबत में फंस गए हैं. ऐसे में चंपकलाल उन्हें संभालते हैं.