दैनिक हाथोर समाचार, रायपुर। राष्ट्रीय कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव जितेन्द्र गोलछा को कैट की छत्तीसगढ़ इकाई का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

जितेन्द्र गोलछा पूर्व में भी अमर परवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति से व्यापारियों में उत्साह का माहौल है। संगठन पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनके अनुभव और सक्रियता से प्रदेश व्यापारी हितों को मजबूती मिलेगी।