तारकेश्वरपुर में करमा नृत्य प्रतियोगिता: प्रेमनगर की टीम अव्वल, पारंपरिक संस्कृति की झलकी से मैदान गूंजा

हाथोर समाचार ,सूरजपुर। जिले के विकासखंड प्रेमनगर के ग्राम तारकेश्वरपुर में पारंपरिक करमा नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत तारकेश्वरपुर के स्कूल खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनजातीय संस्कृति अपनी पूर्ण छटा के साथ झलकी। विकासखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में जनपद पंचायत प्रेमनगर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के करमा नर्तक दलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मांदर की थाप पर सजे-धजे नर्तक-नर्तकियों ने पारंपरिक वेशभूषा में करमा गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कलाकारों के नृत्य में आदिवासी समाज की प्राचीन परंपराओं, प्रकृति के प्रति आस्था और लोक-संस्कृति का सुंदर समन्वय देखने को मिला। निर्णायक मंडल ने नृत्य-कौशल, गायन, वाद्ययंत्र संचालन, वेशभूषा तथा लय-ताल के आधार पर सभी टीमों का मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता में नगर पंचायत प्रेमनगर की दिल साय मरपाच्ची एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बाजी मारी। द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत रिखी की देवसाय एवं साथी की टीम को मिला। वहीं तृतीय स्थान के लिए करमा नर्तक दल गणेशपुर और बकालो के बीच टॉस किया गया, जिसमें गणेशपुर की टीम विजयी रही और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विजेता टीमों को क्रमशः नकद राशि, ट्रॉफी तथा वाद्ययंत्र प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में राशि और मांदर, द्वितीय स्थान पर 5100 रुपये और मांदर, तथा तृतीय स्थान पर 3100 रुपये और मिर्दंग भेंट किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भुलान सिंह मराबी ने कहा कि करमा उत्सव आदिवासी समाज की पहचान है और सरकार द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्कृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जनजातीय परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम में करमा प्रतियोगिता के अध्यक्ष सोनसाय नेम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष पुनिया राजवाड़े, जनपद सदस्य अमीन बाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिला बंजारा, कंचन श्याम, बिरेंद्र जायसवाल, कविता साहू सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आसपास के ग्रामों से आए ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम का आनंद लिया।

अंत में समूचे वातावरण को हर्षोल्लास से भरते हुए कार्यक्रम का समापन पारंपरिक करमा नृत्य और सामूहिक उत्सव के साथ किया गया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें