Korba News: कोरबा के पाली में गैंगवार,SECL के सब एरिया मैनेजर सहित  16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

CG Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो ट्रांसपोर्टर गुटों के बीच भीषण गैंगवार हुई। इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। मामले में अब तक 16 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि पुलिस ने थाना प्रभारी विनोद सिन्हा को लाइन अटैच कर दिया है।

मामले में दर्ज आरोपियों की सूची


रोशन ठाकुर ,गौरव सिंह ठाकुर,वासु ठाकुर,सौरभ श्रीवास,सुशांत ठाकुर (सीजू),संस्कार ठाकुर,मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास,सुनील सागर,प्रभात दुबे,निलेश सिंह राज,कैलाश कैवर्त,अनिल मरावी (छोटू),मयंक सिंह ठाकुर,सूरज पासवान,सुरेंद्र सिंह चौहान(एसईसीएल सब एरिया मैनेजर)

SECL अधिकारी पर भी गंभीर आरोप

मृतक के भाई के बयान और जांच में खुलासा हुआ है कि SECL के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान का नाम भी इस मामले में शामिल है। आरोप है कि वह कोयला हेराफेरी में शामिल थे और इसी विवाद के चलते हिंसा भड़की।

क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात सरायपाली बुडबुड कोयला खदान के आसपास दो प्रभावशाली ट्रांसपोर्टर गुटों के बीच जानलेवा झड़प हुई। इस हिंसक घटना में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल को रोशन सिंह ठाकुर के गुट ने धारदार हथियारों से हमला करके बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैला और लोगों ने पुलिस वाहनों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की।

क्यों भड़की हिंसा?

कोयला खदान पर वर्चस्व की जंग: दोनों गुटों के बीचबुडबुड कोयला खदान के ठेके को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

6 महीने से चल रहा था तनाव

मृतक के भाई के अनुसार, उन्होंने पहले भीपाली थाना पुलिस को इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस प्रशासन की लापरवाही

परिजनों का आरोप है किथाना प्रभारी के संरक्षण में यह हत्या हुई है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें