जमशेदपुर. शादियों का मौसम आते ही महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. सजने-संवरने और खूबसूरत परिधानों के साथ आकर्षक ज्वेलरी पहनने का यह मौका महिलाओं को खूब भाता है. हालांकि, आजकल सोने-चांदी के बढ़ते दाम और चोरी या गुम हो जाने के डर से महिलाएं महंगे गहनों का इस्तेमाल करने में झिझकती हैं. ऐसे में, जमशेदपुर के साकची मनिहारी लाइन स्थित मेहताब कलेक्शन ने महिलाओं की इस परेशानी का बेहतरीन हल पेश

मेहताब कलेक्शन में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत और डिजाइनर आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिलती है. इसकी कीमत मात्र 350 रुपए से शुरू होती है. यहां पर अमेरिकन डायमंड, कुंदन, स्टोन, मोती और अन्य कई प्रकार की ज्वेलरी उपलब्ध है. खास बात यह है कि इनकी कीमत इतनी किफायती है कि महिलाएं एक से ज्यादा सेट खरीद सकती हैं.
शादी के अलग-अलग फंक्शन्स के लिए ज्वेलरी
शादी के अलग-अलग फंक्शन्स के लिए यहां ज्वेलरी की विशेष रेंज उपलब्ध है. हल्दी समारोह के लिए पीले रंग की कुंदन ज्वेलरी और मेहंदी के लिए हरे रंग की ज्वेलरी महिलाओं को खूब भाती है. यह न केवल स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि पहनने में भी हल्की और आरामदायक होती हैं.
हिलाओं के लिए वरदान
मेहताब कलेक्शन की ज्वेलरी खासतौर पर उन महिलाओं के लिए एक वरदान है, जो कम दाम में क्वालिटी और डिज़ाइनर विकल्प चाहती हैं. यहां मिलने वाली ज्वेलरी की आकर्षक डिजाइन्स और रंगों की विविधता किसी भी शादी या पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट हैं. यह सारी ज्वेलरी खास दिल्ली, मुंबई और राजकोट जैसे शहरों से मंगवाई जाती है और कम से कम 5 से 6 साल तक इसका रंग नहीं जाता है. आपको बस इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह खोलकर डब्बे में रख देना होगा.