उत्तर प्रदेश । के मुरादाबाद जिले में मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि युवक ने अपनी असली पहचान छुपाकर उसे धोखे में रखकर शादी की.
महिला ने बताया कि इकरार नामक युवक ने खुद को राज ठाकुर बताकर शादी की, फिर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. इतना ही नहीं महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि विरोध करने पर युवक ने अपने भाइयों से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मझोला थाना पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
थाना मझोला के वृद्धि विहार इलाके की रहने वाली महिला ने एक युवक और उसके परिवार पर धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन और गैंगरेप जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी. साल 2022 में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने खुद को राज ठाकुर के नाम से पहचान दी और शादी करने की इच्छा जाहिर की.
महिला ने अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को देखते हुए युवक से शादी कर ली. आरोप है कि शादी के बाद युवक ने उसे दबाव डालकर अपने गांव भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना ले गया. वहां जाकर महिला को पता चला कि युवक मुस्लिम है और उसका असली नाम इकरार है.
जब महिला ने इस पर आपत्ति जताई और सवाल उठाए, तो इकरार, उसके भाई, मां और अन्य परिजनों ने उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. महिला का दावा है कि आरोपी के भाइयों ने उसे डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, दहेज प्रताड़ना और धमकी देने का का मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं महिला के साथ पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने कहा कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की कार्रवाई करने के लिए मझोला थाना SHO को निर्देशित किया जा चुका है.