सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख रुपये के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

हाथोर समाचार(Surjpur News)सूरजपुर। जिले की चौकी रेवटी पुलिस ने नशे के कारोबार पर सख्ती जारी रखते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अम्बिकापुर से रेनुकूट जा रही बस में सवार एक गांजा तस्कर को दबोचते हुए उसके पास से 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में अवैध कार्य और नशे के व्यापार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 02.12.2025 को रेवटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अम्बिकापुर से रेनुकूट जाने वाली बस में गांजा लेकर बनारस बिक्री करने जा रहा है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी रेवटी पुलिस ने ग्राम चांचीडांड, बनारस रोड पर नाकाबंदी की। बस की जांच के दौरान एक व्यक्ति दो बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू पटेल पिता मुरारी लाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी इन्जानी, थाना चलगली जिला बलरामपुर बताया। तलाशी में उसके कब्जे से 12 किलो 300 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई।

पुलिस ने मादक पदार्थ जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है। इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी कृष्णा सिंह, एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, अभिलाष राम, आरक्षक अखिलेश दुबे, महेन्द्र कुमार, अशोक राजवाड़े, संत पैंकरा, अनिरूद्ध पैंकरा और मुरलीधर नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें