मौसम विभाग: प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, आज 24 जिलों में बूंदाबांदी के आसार

रायपुर । छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज 24 जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से बारिश की स्थिति बन रही है। पिछले 2 दिनों से बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं।अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में बदलाव के आसार नहीं है।

उसके बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव रहा। यहां दिन का पारा 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से कमआज धूप-छांव वाला मौसम होगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। रायपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री था जो सोमवार को लुढ़क कर 37.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 1.7 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा था।बिलासपुर में 3 डिग्री लुढ़का दिन का पारायहां सोमवार को दिन का पारा सामान्य से करीब 3 डिग्री कम रहा। जिसकी वजह से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं रात का पारा 23.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक यहां अगले 2 दिन अधिकतम तापमान में गिरावट होगी।बस्तर संभाग में 4-5 दिन बारिशवेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती है। नानगुर (जिला बस्तर में 30 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी के आसार बने हैं। सोमवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा।

वही न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।अंबिकापुर में पारा सामान्य से ज्यादासोमवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 1 डिग्री अधिक रहा। वहीं रात का पारा 20.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो समान्य से 0.8 डिग्री अधिक रहा। 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें