रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की सक्रियता ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और सुबह हल्की बौछारों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी दी गई है। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7.8 डिग्री कम रहा। रात का तापमान भी 25.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम था। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।मौसम हुआ सुहावना, मैनपाट में ठंडी हवाएं और बादलों की चादरप्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम और भी सुहावना हो गया है।
मैनपाट में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं और आसमान में बादलों की चादर फैली हुई है। बारिश के चलते कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री तक गिर गया है।मानसून जल्द पहुंचेगा छत्तीसगढ़देश में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून इस बार 5 जून से पहले ही छत्तीसगढ़ में पहुंच सकता है।
फिलहाल दक्षिण छत्तीसगढ़ में बने टर्फ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेशभर में बारिश की स्थिति बनी हुई है, जो अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगी।गरज-चमक और बिजली गिरने के दौरान बरतें सावधानी-मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें: