रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरूवार शाम थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ जमकर बारिश हुई है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से और बारिश होने से प्रदेश के कई शहरों के तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।