मौसम विभाग: प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना, अगले 3 दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. पिछले एक-दो दिनों में बारिश की गतिविधियां कुछ कम हुई हैं, वहीं तापमान में बढ़ोतरी के कारण हल्की गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही आने वाले 3 दिनों तक दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के भी आसार हैं. 

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. इस दौरान अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 39.4°C बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सबसे कम 23.0°C जगदलपुर और राजनंदगाँव में रहा.

बस्तर में मानसून पहुंच गया है, लेकिन राजधानी रायपुर में अबतक दस्तक नहीं हुई है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात के आसार हैं.

रायपुर में आज का मौसम

मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना जताई है. अधिकतम 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की आशंका जताई गई है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें