मौसम विभाग: छत्तीसगढ़ में मूसलाधार और भारी बारिश से अगले 5 दिन तरबतर होंगे ये जिले

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में मानसून पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों तक सरगुजा संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी होने उसके बाद वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

छत्तीसगढ़ में बारिश का आंकड़ा:

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 142.4 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 293.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. बेमेतरा में सबसे कम 67.4 मिमी बारिश हुई है.

सरगुजा संभाग में बारिश:

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा में 125.8 मिलीमीटर बारिश, सूरजपुर में 177.7 मिलीमीटर , जशपुर में 284.8 मिलीमीटर , कोरिया में 221.0 मिलीमीटर और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 142.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है.

रायपुर संभाग में बारिश:

रायपुर जिले में 123.1 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में 154.7 मिलीमीटर , गरियाबंद में 142.1मिलीमीटर , महासमुंद में 129.3 मिलीमीटर और धमतरी में 114.6 मि.मी. औसत बारिश हुई.

बिलासपुर संभाग में बारिश:

बिलासपुर में 87.9 मिलीमीटर , मुंगेली में 109.7 मिलीमीटर , रायगढ़ में 187.9 मिलीमीटर , सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 113.6 मिलीमीटर , जांजगीर-चांपा में 152.2 मिलीमीटर , सक्ती में 83.2 मिलीमीटर कोरबा में 141.2 मिलीमीटर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 138.5 मि.मी. औसत बारिश हुई.

दुर्ग संभाग में बारिश:

दुर्ग जिले में 103.7 मिलीमीटर , कबीरधाम में मिलीमीटर , राजनांदगांव में मिलीमीटर , मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 133.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 93.9 मिलीमीटर , बालोद में 127.6 मिलीमीटर बारिश हुई.

बस्तर संभाग में बारिश:

बस्तर जिले में 190.1 मिलीमीटर, कोंडागांव में 118.9 मि.मी., कांकेर में 151.9 मिलीमीटर , नारायणपुर में 105.8 मिलीमीटर , दंतेवाड़ा में 184.2 मिलीमीटर , सुकमा में 93.0 मिलीमीटर और बीजापुर में 261.1 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें