मौसम विभाग: छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज गर्मी के बीच बदला मौसम, कई जिलों में हो रही बूंदाबांदी, बदली छाए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम बदल गया है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव समेत कई इलाकों में सुबह से गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही है।

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे सुबह 7 से 10 बजे तक के लिए रायपुर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और राजनांदगांव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इससे पहले 4 दिन पांचों संभाग के जिलों में यलो अलर्ट जारी है। इस दौरान 40-50 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है।

गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों इसका ज्यादा असर रहेगा। बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का तापमान 5 डिग्री तक कम है। बुधवार को 41.2 डिग्री के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी के कारण प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें