मौसम विभाग: छत्तीसगढ़ के इन 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव हो रहा है। दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम होते ही मौसम में बदलाव होता है। मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद प्रदेश के कई जिलों में शाम को बारिश भी हुई। मंगलवार शाम को हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं बुधवार के मौसम की बात की जाए तो, बुधवार को भी मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलने वाला है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है।

मौंसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें