जनदर्शन में बोले मंत्री जायसवाल — “सेवा ही सरकार का संकल्प”, चिरमिरी में सैकड़ों नागरिकों की सुनी समस्याएं

हाथोर समाचार ,चिरमिरी । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के हल्दीबाड़ी कार्यालय में आम जनता से आत्मीय मुलाकात की। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों नागरिकों ने मंत्री के समक्ष पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन, आवास और शासकीय योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

राशन कार्ड की त्रुटि, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, वृद्धावस्था पेंशन में विलंब जैसी शिकायतों पर मंत्री ने संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ मामलों में उन्होंने अधिकारियों को मौके से ही फोन कर तत्काल निराकरण करने को कहा।
जनदर्शन के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है और कई स्थानों पर कार्य अधूरे पड़े हैं। इस पर मंत्री जायसवाल ने सख्ती दिखाते हुए पुनः निरीक्षण कराने और कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ और संवाद से साफ दिखा कि मंत्री का दौरा पूरी तरह जनता को समर्पित था। उन्होंने कहा, “जनदर्शन कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि सरकार की सेवा भावना का प्रतीक है। योजनाएं तभी सफल हैं जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर नागरिक की समस्या को प्राथमिकता दे रही है।

कार्यक्रम में चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र की दीर्घकालिक समस्याओं जैसे जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के मुद्दों पर भी मंत्री ने निगम अधिकारियों से फीडबैक लिया। साथ ही समाधान की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद, निगम पदाधिकारी, समाजसेवी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें