मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व पति ठाकुर राजवाड़े को जान से मारने की धमकी,भटगांव पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

हाथोर समाचार ,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली मचाने वाला मामला सामने आया है। सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कसकेला निवासी एक व्यक्ति द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति ठाकुर राजवाड़े को करोड़ों के भ्रष्टाचार में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कसकेला निवासी ने थाना प्रभारी भटगांव को आवेदन प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि 21 अगस्त 2025 को शाम करीब 4:30 बजे कसकेला के अटल चौक पर रविन्द्र यादव नामक व्यक्ति ने मंत्री दंपत्ति को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए शस्त्र दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उन पर 40-50 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसाने की बात भी कही।

आवेदनकर्ता ने अपने प्राणों की सुरक्षा को लेकर आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी भटगांव ने त्वरित जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें