छत्तीसगढ़ में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ओड़गी दौरा, ग्रामीणों से संवाद कर विकास कार्यों को दी गति

सूरजपुर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के दुर्गम और पहुंचविहीन ग्राम पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने बांक, बड़वार, कैलाशनगर, पालकेवरा, घुइडीह, बनगवा और छतरंग में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि “आवास प्लस टू योजना” के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो ग्रामीण पढ़ने-लिखने में असमर्थ हैं, उनकी समस्याएं घर जाकर सुलझाई जाएं।

बांक ग्राम पंचायत में उन्होंने 21 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी। वहीं विद्युत विस्तार कार्य शीघ्र शुरू कराने का भरोसा दिलाया।

छतरंग पंचायत में सीसी रोड, पुल-पुलिया, बाउंड्री वॉल निर्माण को प्राथमिकता देने के साथ-साथ कन्या छात्रावास निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

इस दौरे में जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी, जनपद सदस्य गौरी सिंह, बलराम सोनी, सरपंच सोनमती पंडो, निरंजन रामकुमारी चेरवा, जगप्रताप, मुकदेव सिंह, मोहर सिंह, सुभाष सिंह, जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह, तहसीलदार सुरेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें