Minister Laxmi Rajwada :जनता से जुड़ाव की मिसाल बनीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ,पारंपरिक दोना पतल बनाने में की परिवार को सहयोग

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने रविवार को अपने व्यवहार और सादगी से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित विवाह समारोहों में शामिल होकर उन्होंने न केवल नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया, बल्कि आमजन के साथ आत्मीयता भरा समय भी बिताया।

दुल्हन की साथ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े दोना पतल बनाती हुई

सबसे विशेष दृश्य तब देखने को मिला जब वे सूरजपुर के राजकिशोरनगर स्थित बिसाहू राजवाड़े के निवास पर आयोजित विवाह कार्यक्रम में पहुँचीं। वहाँ उन्होंने केवल मंत्री के रूप में शिरकत नहीं की, बल्कि पारिवारिक सदस्य की तरह ज़मीन पर बैठकर महिलाओं के साथ दोना-पत्तल सिलने में भी हाथ बंटाया। उनके इस सादगीभरे और आत्मीय व्यवहार ने सभी को प्रभावित किया।

समारोह में एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “आज के समय में जहाँ लोग पद और प्रतिष्ठा दिखाते हैं, वहाँ मंत्री जी बिल्कुल अपने जैसी लगती हैं।” युवाओं ने भी कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।

मंत्री राजवाड़े ने कहा, “विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का मिलन होता है। मैं यहाँ एक मंत्री नहीं, बल्कि परिवार की सदस्य बनकर आई हूँ।” उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा कोशिश करती हैं कि हर वर्ग के साथ आत्मीयता बनी रहे, ताकि सरकार और जनता के बीच की दूरी कम हो सके।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी परंपराओं के अनुसार स्वागत किया गया और पारंपरिक भोजन परोसा गया। मंत्री जी ने भी पंगत में बैठकर भोजन किया, जिससे यह साफ हो गया कि वे वास्तव में ‘जनता की मंत्री’ हैं।

श्रीमती राजवाड़े का यह व्यवहार दर्शाता है कि जब नेतृत्व सादगी और सेवा भाव से जुड़ा हो, तो वह केवल योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं करता, बल्कि समाज में विश्वास और अपनापन भी स्थापित करता है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें